गए थे बिचौलिए की जान लेने,अचानक दंपत्ति को देनी पड़ गई खुद की जान
घटना के वक्त बिचौलियां गया हुआ था मस्जिद में नमाज पढ़ने
पड़ोसी पर गोलियां चलाते ही ग्रामीणों ने दम्पत्ति को चारों तरफ से घेरा
मेजर अरविंद कुमार
भोपा। थाना क्षेत्र के गांव गादला में सुबह सवेरे दिन निकलते ही पूरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। नवविवाहित दंपति ने बिचौलिए की जान लेने के लिए उसके घर पर हमला बोल दिया। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।दीवार के ऊपर से पड़ोसी द्वारा ललकारने पर दम्पत्ति ने उस पर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चारों तरफ से अपने को घिरता देख दम्पति अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से भाग गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दम्पत्ति ने गांव से बाहर निकलकर कुछ दूरी पर जाने के बाद खुद को गोली मार ली। नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नवविवाहित ने चिकित्सालय ले जाते समय दम तोड दिया। कुछ ही समय में दो हत्याओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना को लेकर ल
शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी नसीम और उसकी पत्नी तमन्ना सवेरे तकरीबन 5:00 बजे भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला में रहने वाले अपने रिश्तेदार सद्दाम के घर पहुंचे। इत्तेफाक से उस समय सद्दाम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया हुआ था। नमाज पढ़ने के बाद सद्दाम के घर पहुंचने पर नसीम ने दनादन हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी। पड़ोस में रहने वाले साबिर ने जैसे ही दीवार के ऊपर से झांक कर देखा तो उन्होंने नसीम को ललकारा। ललकार सुनते ही नसीम की पत्नी तमन्ना ने साबिर के ऊपर गोली चला दी। गोली चलने और उससे साबिर के घायल होने की आवाज को सुनते ही गांव वालों की नींद खुल गई और काफी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पति-पत्नी के हाथों में पिस्टल देखकर गांव वालों ने दोनों को घेरना शुरू कर दिया। हाथों में पिस्टल लेकर भाग रहे पति पत्नी की घेराबंदी करते हुए जब ग्रामीणों ने दोनों को दबोचने की कोशिश की तो नसीम ने तुरंत तमन्ना को गोली मार दी और इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया। कुछ देर तड़पने के बाद नसीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नि तमन्ना काफी देर तक जमीन पर पड़ी तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तमन्ना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उधर तमन्ना की गोली लगने से घायल हुए पड़ोसी साबिर का भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है।
लगभग पांच माह पहले ही मृतक नसीम और तमन्ना का हुआ था निकाह
नवदम्पत्ति का लगभग पांच महीने पहले की निकाह नसीम के रिश्तेदार गांव गादला निवासी सद्दाम ने ही कराई थी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते उन्होंने अपने रिश्तेदार बिचौलिए सद्दाम को ही अपने जीवन को बर्बाद करने का जिम्मेदार मानकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और दिन निकलते ही शुक्रवार की सुबह सवेरे करीब 5 बजे शस्त्रों से लैस होकर गांव में जा पहुंचे। वहां पर बिचौलियां रिश्तेदार सद्दाम तो नहीं मिला। बताया जाता है कि वह गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने गया हुआ था।लेकिन खुदा को कुछ ओर ही मंजूर था। नवदम्पत्ति ने सद्दाम के घर न मिलने पर गाली गलौज शुरू कर दी,शोर शराबा होने पर काफी ग्रामीण सद्दाम के घर एकत्रित हो गए। पड़ोसी सबीर ने अपने घर की दीवार के ऊपर से झांककर देखा तो सिर पर खून सवार हुए नवदम्पत्ति ने उस पर गोलियां चला दी। जिसमें सबीर गंभीर रूप से घायल हो गया।लेकिन हालात ऐसे बने कि दोनों को खुद अपनी जान देनी पड़ गई। देखते ही देखते दोनों ने गोली मारकर खुद को मौत की नींद सुला दिया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ भोपा राम आशीष यादव एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक थाने में मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।