ससुराल से प्रताड़ित विवाहिता पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार।

ससुराल से प्रताड़ित विवाहिता पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार।

ब्यूरो रमेश बाजपेई 


रायबरेली । जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र रेती खुर्द की रहने वाली सुंदरी निवासी नकुलहा  पति राहुल पर लगाया दहेज प्रतारणा  का आरोप। बता दे महिला उत्पीड़न के मामले अक्सर प्रकाश में आते रहते हैं ऐसा ही मामला रायबरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेती खुर्द ग्राम सभा का है जिसकी शादी 12 /07/2021 में राहुल नाम के लड़के से हुई थी जिसका निवास रायबरेली के अटौरा खुर्द थाना गुरबक्श गंज से हुई थी। पत्नी का आरोप है की शादी के तीन चार महीने बीत जाने के बाद लड़के ने दहेज के लालच में आकर मारना पीटना शुरू कर दिया लड़की का कहना है पति राहुल शराबी हैं और पैसे ना होने पर दारु पीने के लिए जब पैसे मांगते हैं और नही देने पर मारना पीटना शुरू कर देते घर के लोग भी मौका पाकर दहेज की बात कह कर लड़की को ससुराल से जाने को कहते हैं जब मैं बहुत प्रताड़ित हो जाती हूं तो मजबूरन व परेशान होकर अपने मायके चली जाती हूं साथ ही साथ सास ससुर भी लड़के के पक्ष में बोलकर पूरा घर दहेज की मांग शुरू कर ताना मारने लगते हैं बताया जाता है लड़की के पिता ने घर के इस्तेमाल की सारी वस्तुएं जमीन बेच कर मांग शादी में पूरी की थी मगर लड़के के घरवालों को संतुष्टि नहीं मिली तो पुनः शादी के बाद दहेज की मांग करने लगे और लड़की को प्रताड़ित भी करने लगे। उसके बाद लड़की के पिता ने मामले को महिला थाना में दिया था जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । थक हार कर लगभग 1 साल बीत जाने के बाद फिर से लड़की के पिता ने उसके ससुराल खुद छोड़ने गये तब लड़के के घरवालो और लड़की के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया लड़की समेत उनके साथ गए लोग किसी तरह जान बचाकर भागे क्योंकि समय अधिक हो जाने के कारण कोई तहरीर किसी थाने में दे पाना संभव न था। इसलिए आज बेसहारा लड़की का पिता कोतवाली मे इसकी तहरीर दी है और उत्पीड़न घरेलू हिंसा जैसे वारदाते लड़की के साथ हुई वह सारी बातें थानेदार से बताई थानेदार व पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि लड़की के साथ न्याय होगा। फिलहाल लड़की पक्षके आरोपों में कितनी सच्चाई है जांच के बाद पता चल पाएगा।