जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की निगरानी में डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला सकुशल हुआ संपन्न।
ब्यूरो रमेश बाजपेई
क्षेत्राधिकारी व कोतवाल पंकज तिवारी डलमऊ का सकुशल मेला संपन्न कराने में रहा अहम योगदान।
रायबरेली कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगने वाला गंगा स्नान मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पतित पावनी मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकियां। मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर जनपद के डलमऊ, गेगासो, गोकना घाट ,रालपुर आदि गंगा किनारे घाटों पर श्रद्धालु पहुंचकर गंगा स्नान कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया इस बार शासन प्रशासन के शक्ति के कारण ट्रैक्टर व पिकअप डाला से जाने वाली सवारिया नहीं पहुंच सकी जिसके कारण इन सभी घाटों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त थाना क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बैरिकेडिंग आदि की पूरी व्यवस्था देखी गई।
डलमऊ क्षेत्र के आसपास गंगा घाटों पर दोपहर तक लगातार जारी रहा श्रद्धालुओं का गंगा स्नान। मेले में दूरदराज से लोग आकर अपनी दुकानें लगाकर आने वाले गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार करते हैं लेकिन इस बार दुकानदारों ने बताया कि शासन-प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त रहने के कारण ट्रैक्टरों का आवागमन बंद होने से दुकानदारी में कोई लाभ नहीं मिला जिसके कारण मेले में पहुंचने वाले दुकानदार मायूस दिखे। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पाई और कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न हुआ।