कृषि कार्य में आने वाले यंत्रों पर दस हजार का अनुदान, 20 व 21 मार्च में ब्लॉक मुख्यालयों पर बुकिंग स्टाल

कृषि कार्य में आने वाले यंत्रों पर दस हजार का अनुदान, 20 व 21 मार्च में ब्लॉक मुख्यालयों पर बुकिंग स्टाल

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जनपद के किसानों को खेती के काम आने वाले कृषि यंत्रो पर दस हजार रुपये के अनुदान देगी राज्य सरकार | इन यंत्रों का आनलाइन प्रदर्शन और बुकिंग हेतु ब्लॉक मुख्यालय पर 20 और 21 मार्च को लगेंगे स्टाल |

कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव कृषि के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में रुपये 10000 तक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्रो व कृषि रक्षा उपकरण, जिनमें चारा काटने की मशीन हस्त चालित, मानव चालित स्प्रेयर शक्ति चालित स्प्रेयर, इको फ्रेन्डली लाईट ट्रेप, विकल्प साईथ, पशु चालित यन्त्र, लपेटा पाईप बखारी, पम्प सेट आदि हेतु विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारो पर निर्माता कम्पनियो व अधिकृत विक्रेताओ के स्टाल लगाकर भौतिक लक्ष्यों की सीमा तक कृषकों को वितरण किया जाना है। किसी भी दशा में लक्ष्यों से अधिक कृषि यन्त्रों का वितरण नहींं किया जायेगा। सभी कृषि यन्त्र कृषि रक्षा उपकरण भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हों, के द्वारा प्रमाणित अथवा वीआईएस या आईएसआई मार्क अवश्य होने चाहिए।

कप्तान से मांगी दस लाख की रंगदारी