सांसद के प्रयास से अग्रवाल मंडी टटीरी के रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मंजूरी , टैंडर प्रक्रिया शुरू

सांसद के प्रयास से अग्रवाल मंडी टटीरी के रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मंजूरी , टैंडर प्रक्रिया शुरू

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | टटीरी नगर को एक आदर्श नगर बनाने व मेरठ बागपत मार्ग पर रेलवे के फाटक के कारण जाम की स्थिति खत्म करने के लिए सांसद डा सत्यपाल सिंह के प्रयास से ओवरब्रिज की हुई मंजूरी |

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रयास से टटीरी के रेलवे फाटक पर दैनिक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास उस समय सफल हो गये, जब उनके विशेष निवेदन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा टटीरी फाटक पर 77.22 करोड़ के रेल ओवरब्रिज को पास कराकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई l 

सांसद के इस प्रयास से ओवरब्रिज बनने के बाद लाखों लोगों को बागपत मेरठ हाइवे पर लगने वाले दैनिक जाम से मुक्ति मिलेगी l सांसद ने रेलवे ओवरब्रिज की मंजूरी और टैंडर प्रक्रिया अपनाए जाने की खुशखबरी जनपदवासियों से शेयर की  है l