शिक्षा व रोजगार के साथ दिव्यांगों को सम्मान की जरूरत : पीयूष पण्डित

शिक्षा व रोजगार के साथ दिव्यांगों को सम्मान की जरूरत : पीयूष पण्डित

संवाददाता आशीष चंद्रमौली 

बागपत। स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को जागरूक किया और उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ उठाने की बात कही।

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पीयूष पंडित ने कहा कि प्रतिवर्ष तीन दिसंबर का दिन दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए जाना जाता है। बताया गया कि, यह प्रयास संयुक्त राष्ट्र संघ की एक मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को मानसिक रुप से सबल बनाना तथा अन्य लोगों में उनके प्रति सहयोग की भावना का विकास करना है। एक दिवस के तौर पर इस आयोजन को मनाने की औपचारिक शुरुआत वर्ष 1992 से हुई थी ,जबकि इससे एक वर्ष पूर्व 1991 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 3 दिसंबर से प्रतिवर्ष इस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी।