नगर पंचायत में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने पर अध्यक्ष बृजेश दत्तगौड को दी गई विदाई

नगर पंचायत में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने पर अध्यक्ष बृजेश दत्तगौड को दी गई विदाई

दीपू जयसवाल 

डलमऊ रायबरेली। धार्मिक नगरी डलमऊ नगर की कमान संभाले नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ का कार्यकाल पूरा हो गया इस मौके पर ब्रजेश दत्त गौड़ का पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी गई गौड द्वारा 5 साल का कार्यकाल विकास को लेकर बहुत ही सर्जक रहा नगर पंचायत को एक आदर्श नगर पंचायत के तौर पर स्थापित करने का सफल प्रयास भी नजर आया नगर पंचायत के 5 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया इंटरलॉकिंग नाली खड़ंजा सड़क पेंशन आवास जैसे शासन की योजनाओं से कस्बे वासियों को लाभान्वित करवाया 5 वर्ष पूर्व 2017 में नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेने के दौरान किए गए वादे 5 साल में पूरे किए गए 14 सो पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास कस्बे की 300 सड़कों में इंटरलॉकिंग सड़क एवं दो सोनाली का निर्माण कराया गया मोहल्ला खटकाना में सैकड़ों वर्षो से पड़ा बड़ा नाला पक्का बनवाया गया नगर क्षेत्र में कान्हा गौशाला एवं पूरा डंपिंग सेंटर का निर्माण करा कर नगर क्षेत्र में घूम रहे सुता मवेशियों को निजात दिलाई गई अंबेडकर पार्क का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण राजा पार्क का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया गया नगर क्षेत्र में 250 सोलर लाइट एवं 25 सोलर लाइट लगवाई गई नगर क्षेत्र में 100 से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंप लगे जिससे कस्बे वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ वरिष्ठ लिपिक जूबी अली सतीश जायसवाल समस्त सभासद एवं भारी संख्या में कस्बा वासी उपस्थित रहे