चोरो ने रात के अंधेरे में पंचायत घर को बनाया निशाना, कर डाली चोरी।
शिवगढ रायबरेली। थाना क्षेत्र की चौकी गुमांवा अंतर्गत पंचायत घर मे हुई हजारों कि चोरी पंचायत सहायक सत्यनाम ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो लगभग 7 बजे पंचायत घर का ताला टूटा देखा तुरंत फोन पर जानकारी दी जिसके बाद पंचायत सहायक सत्यनाम मौके पर पहुंचे देखा कि पंचायत घर का ताला टूटा पड़ा है चोरों ने पंचायत घर से cctv कैमरा 2 पंखा LED बल्ब कुर्शी सहित लगभग 30 हजार की चोरी को अंजाम दिया है जिसकी सूचना तत्काल ही गुमावां चौकी पर दी गई। सूचना पर पहुंची गुमावां पुलिस ने अपनी तरह से जांच में जुट गई है वही चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वाशन दिया।