फर्जी तरीके से कम्पनी के नाम पर अरबो को लेनदेन

फर्जी तरीके से कम्पनी के नाम पर अरबो को लेनदेन
कैराना। दो व्यक्तियो को दिल्ली ले जाकर नौकरी देने के नाम पर आधार कार्ड व अन्य कागज लेकर कम्पनी के नाम पर फर्जी बैक खाता खुलवा कर आरोपियो ने दो साल के अंदर अरबो रूपयो का लेनदेन कर लिया। आयकर विभाग द्वारा दोनो को नोटिस मिलने के बाद पीडितो ने प्रधानमंत्री से लेकर एसपी शामली तक शिकायत की।
शामली के विवेक बिहार टंकी कालौनी निवासी नरेन्द्र कुमार व रेलपार निवासी संजीव मलिक ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्रालय व एसपी शामली आदि को शिकायती पत्र भेज कर अवगत कराया कि 2018 में उनके पास कांधला के गांव नाला निवासी एक युवक आया तथा दिल्ली में नौकरी लगवाने के लिए उन्हे अपने साथ ले गया। वहा पर आरोपी ने उनके आधार कार्ड व अन्य कागज ले लिए तथा एचडीएफसी बैंक में ले जाकर कई कागजो पर उनके हस्ताक्षर करा लिए। कुछ दिन बाद नोकरी शुरू होने की बात कहते हुए घर वापस भेज दिया। कई बार उनके द्वारा नौकरी की बात कहने पर आरोपी ने टाल दिया। उन्होने अपने कागज वापस मांगे तो हर बार टाल मटोल करने लगे। 5 मार्च व 14 मार्च 2023 को उनके पास आयकर विभाग से नोटिस आया कि नरेन्द्र ने अपने बैंक खाते से दो साल में करीब 2 अरब 37 करोड की निकासी व इतनी राशी ही जमा करा रखी है। तथा संजीव मलिक ने भी दो सालो में 80 करोड 31 लाख रूपये जमा कराये तथा 80 करोड 23 लाख रूपये की निकासी की। आरोपी ने फर्म के नाम से दिल्ली एचडीएफसी बैंक में उनके नाम से खाता खुलवा कर लेनदेन किया जबकि उन्हे इसकी कोई जानकारी नही है और न ही वो किसी कम्पनी के प्रोपराइटर है। पत्र में किसी उच्च ऐजेंसी से जांच करा कर आरोपियो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई।