बाईपास के निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सडक बनाने का आरोप
इन बाईपासों पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, एक महिला की हो चुकी मौत
सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजा ज्ञापन
चौराहों पर अंडरपास अथवा फ्लाईओवर का निर्माण कराए जाने की मांग
शामली। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शामली शहर में बनाए गए बाईपास के निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सडक निर्माण कराने व इन बाईपासों पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी को पत्र भेजकर चौराहों पर अंडरपास अथवा फ्लाई ओवर का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे एक पत्र में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली-शामली-सहारनपुर 709बी, मेरठ-करनाल 709ए और पानीपत-खटीमा 709 एडी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए शामली के चारों और करीब 30 किलोमीटर सर्किल में बाईपास का निर्माण भी कराया जा रहा है। प्रसन्न चौधरी ने कहा कि उक्त बाईपास का अधिकांश भाग शामली विधानसभा सदर से होकर गुजरता है जिस पर शहर से निकलने वाले लगभग आधा दर्जन मार्गों की क्रासिंग होती है लेकिन बाईपास के निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सडक का निर्माण कर दिया गया जबकि उस पर एक दूसरी दिशा से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए न तो फ्लाई ओवर और न ही किसी भी चौराहे पर सर्किल का निर्माण कराया गया है जिससे उक्त चौराहों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिनमें अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं और एक महिला की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि शामली के दिल्ली मार्ग स्थित बलवा गूजरान बाईपास क्रासिंग, मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित कलेक्ट्रेट चौराहे, भैंसवाल रोड स्थित नई कलेक्ट्रेट और सहारनपुर रोड स्थित साईं धाम के निकट चौराहों पर फ्लाई ओवर या अंडरपास का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।