एडीएम ने किया ऊन चीनी मिल का औचक निरीक्षण

एडीएम ने किया ऊन चीनी मिल का औचक निरीक्षण
सभी व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त, एडीएम ने जताया संतोष
किसानों से भी की वार्ता, मिल को दिए जल्द गन्ना भुगतान के निर्देश

शामली। एडीएम   संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को सुपीरियर फूड ग्रेस प्राइवेट लिमिटेड ऊन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने केन यार्ड, ट्राली कांटा, कारखाना परिसर आदि का निरीक्षण कर पूर्ण समीक्षा की।
जनकारी के अनुसार शनिवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह ने ऊन चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चीनी मिल ऊन के इकाई प्रमुख अवनीश, सचिव गन्ना समिति ऊन अजीत कुमार सिंह, मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना डा. कुलदीप पिलानिया मौजूद मिले। निरीक्षण के समय एडीएम ने चीनी मिल के केन यार्ड, ट्राली कांटा, कारखाना परिसर, पावर प्लांट, चीनी उत्पादन का पूरा प्रोसेस, चीनी भंडारण आदि की संपूर्ण समीक्षा की। एडीएम ने चीनी मिल द्वार पर स्थापित ट्राली ग्रास कांटे का भी निरीक्षण किया। एडीएम ने हथछोया निवासी किसान से बातचीत करते हुए चीनी मिल में गन्ना लाने से ट्राली के खाली होने तक लगने वाले समय आदि के बारे में जानकारी ली। किसान ने बताया कि 2 से 3 घंटे में ट्राली खाली हो जाती है। एडीएम ने यार्ड में मौजूद किसानों से भी संवाद किया। मिल के इकाई प्रमुख अवनीश ने चीनी मिल की पेराई क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिल द्वारा गत वर्ष 60 हजार कुंतल प्रतिदिन के हिसाब से पेराई की। इस वर्ष 70 हजार कुंटल प्रतिदिन पेराई की जा रही है जिससे कम समय में किसानों का गन्ना पेराई हो सकेगा। एडीएम ने मिल अधिकारियों को किसानों के गन्ना का भुगतान जल्द से जल्द करनें के निर्देश दिए।