रविवार सुबह से तहसील में होगा रामचरित्र मानस का अखंड पाठ

-एडीएम व एसडीएम ने तहसील स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर रूपरेखा बनायी

रविवार सुबह से तहसील में होगा रामचरित्र मानस का अखंड पाठ
कैराना। तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार सुबह से रामचरित्र मानस का अखंड पाठ कराया जायेगा। इसके लिए एडीएम व एसडीएम ने रूपरेखा बनायी।
गुरूवार को एडीएम संतोष कुमार यादव व एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर रविवार सुबह से शुरू होने वाले रामचरित्र मानस के अखंड पाठ के लिए रूपरेखा तैयार की। एसडीएम ने बताया कि तहसील परिवार की और से रविवार सुबह 10 बजे पुजा अर्चना के बाद हनुमान मंदिर में रामचरित्र मानस का अखंड पाठ शुरू होगा जो लगातार 24 घन्टे चलेगा। सोमवार सुबह रामचरित्र मानस के अख्ंड पाठ के समापन के बाद महाआरती तथा पवन पुत्र हनुमान को 56 भोग लगाये जायेगें। उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।