जननी सुरक्षा योजना में शत-प्रतिशत भुगतान करेंः डीएम
डीएम ने कलेक्ट्रेट में की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना में शत-प्रतिशत भुगतान करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने विभागीय कार्योंं की समीक्षा के दौरान बताया कि स्वास्थ्य विभाग की माह अक्तूबर की रिपोर्ट के आधार पर जनपद की रैकिंग तीसरे स्थान पर है जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को और मेहनत कर जनपद की रैकिंग प्रथम स्थान पर लाना चाहिए। समीक्षा के दौरान डीएम ने विशेष टीकाकरण पखवाडा को लेकर अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने विशेष टीकाकरण पखवाडों के आयोजन के संबंध में बताया कि 9 से 20 जनवरी 2023 को प्रथम, 13 से 24 फरवरी को द्वितीय तथा 13 से 24 मार्च तक तृतीय आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के जो बच्चे छूट गए हैं उनका सर्वे कराकर टीकाकरण कराया जाएगा। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मरम्मत योग्य स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का सुदृढीकरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को संस्थागत प्रसव को बढाने के भी निर्देश दिए। डीएम ने आयुष्मान भारत कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पंचायत सहायकों को ट्रेनिंग देते हुए उनके माध्यम से आयुष्मान में प्रगति लाई जाए। बैठक में सीएमएस डा. सफल कुमार सहित चिकित्साधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।