शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारियों को दी गयी श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारियों को दी गयी श्रद्धांजलि
शामली। कैराना के बदलूगढ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारियों सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने तीनों शहीदों के संबंध में जानकारी दी गयी। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय में शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानध्यापक राकेश सैनी व अन्य शिक्षकों ने महान क्रांतिकारियों सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज ही के दिन तीनों शहीदों को अंग्रेजी सरकार द्वारा फांसी दी गयी थी। ये तीनों महान क्रांतिकारी सदा अंग्रेजों और उनकी नीतियों का विरोंध करते थे, इसीलिए उन तीनों को अंग्रेज सरकार और उनकी गलत नीतियों के खिलाफ खडा होने के कारण उन्हें फांसी की सजा दी गयी, उनकी याद में ही शहीद दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।