गुलिया खाप के पदाधिकारियों की घोषणा, बच्चों को संस्कारवान व शिक्षित बनाने का हुआ आह्वान
संवाददाता राहुल राणा
दोघट| राष्ट्रीय गुलिया खाप के चौधरी कुंवर गौरव ने मुलसम गांव में हरेंद्र डायरेक्टर के आवास पर हुई बैठक में जनपद में संजीव को गुलिया खाप की बागडोर सौंपी गई वहीं किशन प्रधान की जिला प्रधान बनाया गया |
इस अवसर पर चौधरी कुंवर गौरव ने बच्चों की पढ़ाई और संस्कारों पर ज्यादा ध्यान देने का आह्वान किया तथा कहा, शिक्षा ही एक ऐसा साधन है ,जिससे समाज का विकास होता है तथा रास्ता भटके हुए बच्चे सही राह पर आकर भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं | उन्होंने समाज के विकास के लिए बच्चों को संस्कारवान बनाना आवश्यक बताया|
उन्होंने कहा कि हमें दहेज, मृत्यु भोज बंद करना चाहिए| इन पर हमें कम से कम खर्च करना चाहिए और भाईचारे को बढ़ाना चाहिए| इस मौके पर योगेंद्र गुलिया, संजू प्रधान, हरेंद्र डायरेक्टर ने भी विचार व्यक्त किए| उन्होंने जनपद बागपत के गुलिया खाप की बागडोर संजीव और किशन प्रधान को जिला प्रधान और हरेंद्र डायरेक्टर को जिला सचिव मनोनीत करते हुए सौंपी| इसमें गुड्डू, योगेंद्र, चौधरी गजे, चतुरसैन, उदयवीर चौधरी, शिव चंद सिंह, चौधरी नरेश सिंह आदि उपस्थित रहे|