गन्ना तौल बंद मिलने पर किसानों द्वारा मार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी पर पहुंचे मिल अधिकारी, दिया आश्वासन
संवाददाता राहुल राणा
दोघट।बिना किसी कारण के खतौली शुगर मिल के गन्ना तोल कांटे पर कर्मचारियों के न मिलने तथा तोल बंद होने पर गुस्साए किसानों ने किया हंगामा | दूर दूर से गन्ना लेकर आए किसानों ने शीघ्र तोल कराने की मांग की |
बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर स्थित आदमपुर गांव के खतौली मिल के बी तौल कांटे पर तौल बंद मिलने के कारण नाराज किसानों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि, यदि शीघ्र समाधान न हुआ तो अधियारियों से मिलेंगे तथा घेराव भी करेंगे।
शुक्रवार को जब किसान गन्ना लेकर पहुंचे ,तो वहां तौल बन्द मिली ,जिससे किसान नाराज हो गए। गुस्साए किसानों ने इसकी सूचना मिल के अधिकारियों को भी दी तथा बताया कि, यदि तौल शुरू न कराई गई ,तो वे मार्ग जाम कर देंगे। किसानों की सूचना पर खतौली मिल के गन्ना प्रबंधक विनेश कुमार व धीरज मलिक किसानों के बीच पहुंचे तथा उनकी समस्या सुनी। किसानों को समझा बुझाकर शांत किया।
किसानों का आरोप था कि, तीन दिन से तौल बंद है ,वे गन्ना भरकर जब तौल कांटे पर ले जाते हैं, तब वहां तौल बाबू नहीं मिलता है। किसानों से कहा जाता है कि, इदरीशपुर गांव के दूसरे तौल कांटे पर गन्ना तौला जायेगा। किसानों को इसकी पहले सूचना नहीं दी जाती है। हंगामा कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि, यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान न कराया गया ,तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे।
वहीं इस संबंध में गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप राठी ने बताया कि, किसानों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है। इस मौके पर गौरव, महेश, मोनू, सुरेश, मंटू, गौरव, प्रवेश, विपुल, अनुज, अरविंद, निरंकार, लक्ष्य, सत्यम, राजपाल आदि मौजूद रहे।