हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन पर केंद्र व्यवस्थापकों सहित अधिकारियों को किया गया सम्मानित
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | एशिया की सबसे बड़ी माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, शुचिता और शांति पूर्ण संपन्न कराने में सहयोगी अधिकारियों सहित केंद्र व्यवस्थापकों को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा किया गया सम्मानित |
बता दें कि, बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रारम्भ होकर 04 मार्च तक नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सफल आयोजन किया गया था | इसमें सहयोगी रहे जनपद के 43 केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों व मॉनिटरिंग सेल के नोडल एवं सदस्यों सचल दल प्रभारी सदस्य सहित रात्रि सचल दल प्रभारी, सकलन केन्द्र पर्यवेक्षक, बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा से बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया |समारोह का आयोजन सेन्ट्रम हॉटेल, बड़ौत में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राज कमल यादव द्वारा कुल 174 अधिकारियों व कार्मिको को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही समारोह में उपस्थित पत्रकारों को भी जिलाधिकारी द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद ने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रोजेक्टर एवं पीपीटी के माध्यम से उपस्थित प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को ओरिटेशन प्रोग्राम भी दिया गया।वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी अपने सम्बोधन में समारोह में बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी एवं आगे भी इसी तरह अच्छा कार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अंतरिक्ष कुमार, नोडल अधिकारी परीक्षा एवं मॉनिटरिंग सेल, राजन जौहरी नीरज शर्मा, प्रधानाचार्य आदर्श इ का डौला, उमेश कुमार, प्रधानाचार्य गांधी विद्यालय इण्टर कालिज, खेकडा, नीरज अग्रवाल, कुशलवीर सिंह, मुकेश यादव सुशील चौधरी, श्रीमती कविता चौधरी, डॉ रेखा सिंह, मुकेशराज शर्मा, रामनिवास, ज्वाला प्रसाद, डॉ सत्यवीर सिंह, दीपक नैन विशाल राय जयप्रकाश रुहेला गंगादास गौतम, संजीव सिरोही जसविन्द्र सिंह, छविराम यादव, मोहित कुमार हिमांशु कुमार व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन रवीन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजगुरू तोमर बीपी इण्टर कॉलेज, बिजवाड़ा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुभाष सिंह, उप जिलाधिकारी बडीत, श्रीमती कीर्ति बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत एवं रवीन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।