कक्षा 12 के छात्र यश हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की लगातार दबिश जारी, छोटे भाई से हो रही है पूछताछ

कक्षा 12 के छात्र यश हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की लगातार दबिश जारी, छोटे भाई से हो रही है पूछताछ

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। मलकपुर गांव के यश हत्याकांड के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात में मामला दर्ज किया । उधर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है | घटना के दौरान हिरासत में लिए गए मृतक के छोटे भाई के अलावा दो अन्य युवकों के शामिल होने की बात बताई जा रही है।वहीं पुलिस की दो टीमें हत्याकांड के खुलासें में जुटी है। बुधवार को पुलिस ने कई गांवों में दबिश भी दी।

आपको बता दें कि, मंगलवार की देर रात मलकपुर गांव निवासी छात्र यश उम्र 21 वर्ष पुत्र हरेन्द्र की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यश का शव बड़ौत में छपरौली रोड स्थित रजबहे के पास पड़ा मिला था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव की शिनाख्त यश के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया था। उधर घटना की सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा सीओ हरीश भदौरिया, डॉग स्कवायड की टीमें भी मौके पर पहुंची थी। इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी ,जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

शक के आधार पर छोटे भाई से हिरासत में लेकर पूछताछ

यश हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई वंश को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है तथा उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ युवक यश व उसके भाई को घर से बुलाकर ले गए थे। छपरौली रोड रजबहे के पास जिस जगह घटना हुई वहां पर मृतक के अलावा उसका छोटा भाई वंश व दो अन्य युवकों के शामिल होने की बता बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतक के छोटे भाई से गहनता से पूछताछ कर रही है, उम्मीद है कि जल्द हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।

कक्षा 12 का छात्र था यश

मृतक छात्र यश गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था ,जबकि उसका छोटा भाई कक्षा 10 का छात्र है। यश की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।पता चला है कि, जिस जगह यश का शव पड़ा मिला था, उसके पास शराब की बोतल व कुछ पव्वे भी पड़े हुए थे। यश की कमर में गोली लगी थी। फिलहाल पुलिस की दो टीमें हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई है। बुधवार को पुलिस टीम ने मलकपुर, बावली, जौनमाना सहित अन्य गांवों में दबिशें भी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी को उम्मीद

सीओ हरीश भदौरिया ने उम्मीद जताई कि,यश हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। पूछताछ के लिए मृतक के छोटे भाई को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। गांव के एक अन्य युवक का नाम भी प्रकाश में आया है। जल्द ही पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा करेगी |