नगर पंचायत द्वारा लगाए गए फ्रीज चिढा रहे हैं प्यासों को, दो में से एक टोंटी, उसमें भी पानी नहींं!

नगर पंचायत द्वारा लगाए गए फ्रीज चिढा रहे हैं प्यासों को, दो में से एक टोंटी, उसमें भी पानी नहींं!

मात्र दिखावा बनकर रह गई ठंडे पानी की सहूलियत

 संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर | रटौल नगर पंचायत में अधिकारियों की लापरवाही व‌ देखरेख  के अभाव के चलते प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं मात्र दिखावा बनकर रह गई हैं | गर्मी का दौर शुरू होते ही सरकार द्वारा ठंडे पानी के लिए जगह जगह वाटर कूलर तो जरूर लगवाए गये हैं, लेकिन ठंडा पानी पीने के लिए तरसते रहना पडेगा |

गर्मी में लोगों को आसानी से ठंडा पानी उपलब्ध हो सके ,लेकिन रटौल नगर पंचायत के प्राइमरी पाठशाला के पास लगे फ्रीज ने संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं , फ्रीज का आलम यह है कि ,उसकी दो टोटियों में से एक ही टोटी लगी है और जो एक टोटी लगी भी है ,उसमें भी पानी नहीं है | पानी से खाली पड़े फ्रिज सिर्फ शो पीस ही बनकर रह गई है | वहीं खाली पड़ी फ्रीज संबंधित अधिकारियों को कोस रही है, तो आसपास के लोगों और दुकानदारों में रोष व्याप्त है | स्कूल में आने वाले बच्चे ठंडे पानी वाली फ्रिज के पास जाते हैं और पानी नहीं आने से निराश होकर संबंधित अधिकारियों को कोसते चलॆ जाते हैं |

रटौल नगर पंचायत के ईओ नीरज त्रिपाठी का कहना है कि, ठंडे पानी के फ्रिज जल्दी चालू करा दिए जाएंगे | अब देखना यह होगा कि, ठंडे पानी के फ्रिज में पानी चालू कराया जाता है या शोपीस ही बनकर रह जाएंगे | इसके अलावा रटौल बिजली घर के पास और गौशाला मे भी फ्रिज लगाये गये हैं ,जो कभी लोगो के किसी काम के नहीँ हैं फिलहाल फ्रिज शोपीस बने हुए हैं।