राघवपुर सुंदरकांड समिति द्वारा सुंदरकांड के 100 अध्याय पूर्ण होने पर किया विशाल भंडारे का आयोजन।
महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत रामायण गायन के रूप में प्रचलित ग्राम सभा राघवपुर में सुंदरकांड समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाता है पाठ समापन के उपरांत भगवान हनुमान जी की आरती कर लड्डु एवं फल का प्रसाद वितरण किया जाता है। समिति के संस्थापक अतुल कुमार द्विवेदी व उनके सहयोगियों द्वारा बताया गया कि इस समिति का कार्य है की ग्राम सभा का कोई व्यक्ति अपने घर में मंगलवार व शनिवार सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ कराना चाहता है तो समिति के सारे सदस्य उसके घर पहुंच कर निशुल्क सुंदरकांड पाठ संगीतमय तरह से प्रस्तुत कर उसके परिवार की इच्छाओं की पूर्ति करते है वैसे तो यह पाठ हमेशा गांव के किसी न किसी शिव मंदिर या दुर्गा मंदिर आदि पर सम्पन्न होता है लेकिन भक्तो की इच्छा को देखते हुए उनके घर पर भी हम सुन्दरकाण्ड पाठ का प्रारंभ करते हैं इसी क्रम में संस्थापक द्वारा बताया गया कि आज 18- 4 -2023 मंगलवार को बूढ़े सिवाला के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर साथ में स्थापित दुर्गा मंदिर पर सुंदरकांड के100 अध्याय सम्पन्न होने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतुल कुमार द्विवेदी राहुल द्विवेदी अनिल मिश्रा छोटू मिश्रा अनुज अवस्थी सधन अवस्थी रामकिशोर विश्वकर्मा चंद्रकांत शुक्ला कौशल त्रिवेदी शिवदयाल विश्वकर्मा शुभम द्विवेदी अर्पित बाजपेई प्रसून शुक्ला सहित भारी संख्या में श्रोताभक्तगण उपस्थित रहे।