नगर में कूड़ा प्रबंधन नहीं, फैल रहा प्रदूषण तस्वीरे गवाह है कि नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था शुन्य कूड़े जलने से निकलने वाली गैस से ग्रामीण बेहाल
रायबरेली की आबोहवा हुई जहरीली लोगो को सांस लेने में हो रही दिक्कतें।
लालगंज रायबरेली। कोर्ट ने खेतों में पराली जलाने पर तो पाबंदी लगा दी, लेकिन यहां नगर पंचायत कर्मचारियों ने सड़क किनारे ट्रैक्टर से फेंके गए कूड़े के ढेर में आग लगा दी। जिससे राहगीरों के साथ-साथ खेतों पर काम करने वाले किसान भी परेशान हो रहे हैं। सरकार भले ही खेतों पर पराली जलाने के लिए किसानों को समझा रही हो, लेकिन यहां बेखौफ नगर पंचायत कर्मियों ने कस्बे से उठाकर सड़क किनारे फेंके गए कूड़े में ही आग लगा दी। लालगंज कस्बे का कूड़ा नगर के लोगों के साथ राहगीरों में बीमारियां फैला रहा है। नगर पंचायत द्वारा डलमऊ बाईपास के किनारे कूड़ा फेंककर उसमें आग भी लगाई जा रही है। इसके धुएं से लोगों की आंखों में जलन व खुजली हो रही है। दुर्गंध से आसपास पास रहने वाले लोगों का सांस लेना तक दूभर है। नगर पंचायत और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी बेपरवाह बने हैं। कूड़े को निस्तारित करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन के पास कोई व्यवस्था नहीं है। बस्ती से सटे बाईपास में कूड़ा डालकर सफाई कर्मचारी इसमें आग लगा देते हैं। कचरे के सड़ने और जलाने से उठने वाली दुर्गंध एवं धुएं के कारण नगर के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं