विनायक विद्यापीठ में जॉब फेयर "उड़ान" का 6 मई को आयोजन
विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें 6 मई, 2023 को होने वाले जॉब फेयर "उड़ान" के बारे में बताया गया, इस दौरान विनायक विद्यापीठ के निदेशक इंजी0 विकास कुमार, गृह विज्ञान विभाग की डीन दीपिका शर्मा एंड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा उपस्थित रहे।
इस प्रैस वार्ता के दौरान इंजि. विकास कुमार ने बताया कि विनायक विद्यापीठ एक जॉब फेयर "उड़ान" का आयोजन 6 मई, 2023 दिन शनिवार को अपने मोदीपुरम कैंपस में करने जा रहा है जो कि विशेष रूप से गृह विज्ञान की छात्राओं के लिए होगा, जिसमे 250 से ज्यादा रिक्तियों के साथ 6 से ज्यादा नामचीन कंपनियां आएंगी, जिसमे मुख्यत ब्रावेरा गोल्ड रिसोर्ट्स, नेशनल टेक्सटाइल्स, पुखराज हेल्थकेयर, रमईया हैल्थ केयर, संजीवनी आयुर्वेदिक, लक्ष्य हॉस्पिटल इत्यादि हैं,
ये कंपनीज ₹ 10000 से लेकर ₹25000 तक के वेतनमान पर अभ्यर्थी को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। वही गृह विज्ञान विभाग के डीन दीपिका शर्मा ने बताया कि इस जॉब फेयर के द्वारा निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियों में पूरी तरह निशुल्क प्रक्रिया के माध्यम से चयन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फेयर में आस पास के कॉलेजों से करीब 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों की आने की संभावना है । संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने बताया कि इस जॉब फेयर में कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है उसके लिए अभ्यर्थी को इस लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSejbYa4GjV_HNxpzAHGXbAJHYpXOZKE3uEbSJbAqQy4ozzBiw/viewform पर अपना पंजीकरण करना है और यदि किसी कारण से इस लिंक पर पंजीकरण नहीं होता तो भी अभ्यर्थी इस जॉब फेयर में प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ 3 रिज्यूमे एवं अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी, जिसमे आधार कार्ड अति आवश्यक है, के साथ विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम पहुचे, उन्होंने बताया कि इसके अलावा अगर कोई भी अभ्यर्थी इस जॉब फेयर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहे तो हेल्पलाइन नंबर +91 8630286566 एवं +91 9557575177 पर संपर्क कर सकता हैं।