जैन संत के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग, दिया ज्ञापन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | कर्नाटक के बेलगावी जिले में जैन मुनि काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या से जैन समाज में आक्रोश पनप गया है। सोमवार को समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को देकर रोष जताया। हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।
दिगम्बर जैन संत आचार्य काम कुमार नंदी महाराज बीते लगभग 15 वर्षों से कर्नाटक के चिक्कोड़ी जिले के हीरेकुडी गांव में नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे थे। 5 जुलाई को अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था। फिर निर्मम हत्या कर शव को बोरवेल में डाल दिया था। खेकड़ा जैन समाज के लोग इस घटना के विरोध में सोमवार को सड़कों पर उतरे। उन्होंने तहसील पर पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि जैन संत की हत्या धार्मिक आस्था पर चोट है। कहा कि, जैन समाज के साथ समस्त हिंदू समाज इससे आहत है। उनमें आक्रोश भी है। सभी हत्यारोपियों को फांसी की सजा चाहते हैं । इसलिए जन भावनाओं की कद्र करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाए।ज्ञापन देने वालों में जनेश्वर दयाल जैन, अंकुश जैन, आकाश जैन, मनोज जैन, अमित जैन आदि शामिल रहे।