डीएपी आ गया, सूचना मिलते ही किसानों में मची आपाधापी

डीएपी आ गया, सूचना मिलते ही किसानों में मची आपाधापी

संवाददाता राहुल राणा

दोघट ।  सोमवार को किसान सेवा सहकारी समिति पर डीएपी खाद पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान अपने संसाधन लेकर समिति पर खाद लेने पहुंचे ,जिससे केंद्र पर किसानों की भीड़ जमा हो गई। आपाधापी और पहले लेने की होड | आपस में हंगामा करते देख किसानों की सहायता और व्यवस्था के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा |

एक दूसरे से पहले खाद लेने का प्रयास करते किसानों के हंगामे से व्यवस्था बिगड़ते देख सहकारी समिति कर्मियों ने समय रहते दोघट थाना पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने किसानों को समझा बुझाकर लाइन में खड़े कराया ,ताकि सभी को खाद समय पर ही मिल सके।  

किसान सेवा सहकारी समिति दोघट के प्रबंध निदेशक लोकेंद्र मलिक ने बताया कि, खाद सभी किसानों को दी जाएगी, उनके पास स्टाक पर्याप्त है। इस मौके पर रविंद्र, मनोज, संजीव, राहुल, विपिन, हरेंद्र आदि मौजूद रहे।