सीएचसी मार्ग पर जलभराव से निकल कर गए मरीज व गर्भवती महिलाएं, पीडब्ल्यूडी से ठीक कराएं, लिखा पत्र

सीएचसी मार्ग पर जलभराव से निकल कर गए मरीज व गर्भवती महिलाएं, पीडब्ल्यूडी से ठीक कराएं, लिखा पत्र

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | बरसात के कारण कस्बे के एकमात्र सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मार्ग पर भारी जलभराव हो गया। गर्भवती महिलाओं समेत मरीज पानी से निकल कर अस्पताल पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक ने प्रशासन से इस मार्ग को बनवाने की मांग की है।

कई दिनों से बारिश चल रही है। सोमवार की बीती रात भी बारिश हुई, इससे सीएचसी की ओर जाने वाला मार्ग जलमग्न हो गया। 

सोमवार को सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं का विशेष चेकअप कैम्प भी था, जिसमें दवा उपचार के साथ निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी होता है। ऐसे में लाभार्थी गर्भवती महिलाएं समेत अन्य मरीज जलभराव से होकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने एसडीएम ज्योति शर्मा से मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग से बनवाने के लिए पत्र लिखा है।