सिरसली में गोष्ठी,बाबा शाहमल की शहादत को भुलाया नही जा सकता: सुभाष सिंह

सिरसली में गोष्ठी,बाबा शाहमल की शहादत को भुलाया नही जा सकता: सुभाष सिंह

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | सिरसली गांव के शिव मंदिर परिसर में बाबा शाहमल के 165 वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में शुकवार में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि, देश की आजादी में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता। 

गोष्ठी के मुख्य अतिथि एसडीएम सुभाष सिंह ने बाबा के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि ,देश की आजादी की लड़ाई में बाबा शाहमल का योगदान हम सबके लिए वंदनीय है तथा जनपद का गौरव बढ़ाने वाला है। मा सत्तार बसौद ने कहा कि ,देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों से हमारी युवा पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिए। 

देश खाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, थांबा चौधरी यशपाल सिंह, डॉ मोहित त्यागी, वेदपाल सिंह एडवोकेट, ओमवीर सिंह तोमर आदि ने विचार रखे। इससे पूर्व राममेहर आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया। जिसमें महावीर सिंह यज्ञमान रहे। रामछैल के संचालन में हुई गोष्ठी में शिवनारायन, विजय तोमर गुड्डू, एसआई रविंद्र तोमर, धर्मबीर सिंह मिलानिया, नरेंद्र, नरेश तोमर, जयपाल, राजपाल, सुरेंद्र सिंह, राजीव तोमर, हरबीर, सुमेर सिंह, मनोज तोमर आदि मौजूद रहे।