जिलाधिकारी ने किया शबगा में बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण, कटान रोकने को योजना बनाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने किया शबगा में बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण, कटान रोकने को योजना बनाने के दिये निर्देश

बागपत |जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शबगा गांव पहुंचकर यमुना नदी में बढे जलस्तर का जायजा लिया  तथा नदी किनारे किसानों की जमीन का कटान होते देखा | मौके पर मौजूद किसानों से वार्ता करते हुए उन्होंने किसानों की उपजाऊ फसल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली |

 जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, किसानों की उपजाऊ जमीन का पिछले दिनों में  जो कटान हुआ है, इसके कारण कटान को भविष्य के लिए रोकने की योजना बनाई जाने की जरूरत होगी | सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता उत्कर्ष भारद्वाज को निर्देशित किया कि , इसके लिए परियोजना बनाई जाए।

जिलाधिकारी ने अपील की है कि, नदी का जलस्तर घट बढ़ रहा है ,कोई भी नदी के किनारे ना जाए, नदी से दूर ही रहें।इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह, खंड विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति बाला अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष भारद्वाज ग्राम प्रधान व किसान आदि उपस्थित रहे।