संविधान दिवस मनाते हुए स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा के साथ ही कांग्रेस ने खाद की किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

संविधान दिवस मनाते हुए स्थानीय निकाय चुनाव पर चर्चा के साथ ही कांग्रेस ने खाद की किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली


बड़ौत | कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा यूनुस चौधरी के आवास पर कांग्रेसियों की बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई | इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया तथा कहा कि, भाजपा सरकार संविधान की सीमाओं का उल्लंघन कर संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस करने में लगी है |

कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया ,जहां उन्होंने एसडीएम सुभाष सिंह को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में किसानों को रबि की फसल की बुवाई के लिए उर्वरक, डीएपी खाद्य उपलब्ध न होने पर रोष जताया |

ज्ञापन में राज्यपाल से उन्होंने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री को उर्वरकों की किल्ल, डीएपी की अनुपलब्धता के बारे में बताया गया था, किंतु सरकार कोई व्यवस्था कर पाने में पूरी तरह असफल हुई है | एक एक खाद के बोरे के लिए समितियों के बाहर लम्बी लाइनों के बावजूद निराशा से खरीफ की फसल कम होने से पीड़ित किसान अब रबी की फसल की बुवाई नही कर पा रहे हैं |


प्रदर्शन और ज्ञापन के मौके पर चौ नफीस खां अकबर चौधरी रिजवान अली तवर नरेंद्र अशोक शर्मा बहादुर नसीम शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे |