जिलाधिकारी ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय साकरौद का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय साकरौद का किया औचक निरीक्षण
सांकरौद में 50 शैय्या वाले नवनिर्मित आयुष चिकित्सालय का लोकार्पण जल्द
••जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर शाइनिंग बोर्ड आदि के लिए दिए निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज 50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय सांकरौद का औचक निरीक्षण किया | परियोजना 12 मार्च 2020 में प्रारंभ हुई थी तथा निर्माण भी 31 अक्टूबर 2021 को पूर्ण कर लिया गया था, जिसे कार्यदायी संस्था द्वारा 649.53 लाख रुपए की स्वीकृत धनराशि से बनाया गया है | औचक निरीक्षण में आकलन किया गया कि, 50 बेड की व्यवस्था वाला चिकित्सालय हैंड ओवर की स्थिति में है |
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की इमारत का निरीक्षण किया ,इस दौरान जो छोटी मोटी कमियां दिखाई दी, उनमें सुधार करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए | निर्देश दिए कि, शाइनिंग बोर्ड अच्छे से लगाए जाएं, बिल्डिंग में कहीं भी दीवारों में सीलन नहीं आनी चाहिए | इस दौरान जिलाधिकारी ने धनवंतरी वाटिका का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा ,परियोजना को जल्द ही लोकार्पण करके जनता को समर्पित किया जाएगा जिससे आयुष चिकित्सालय से जनता स्वास्थ्य लाभ लेगी।इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे ।