राजनीतिक दलों से निराश, मौहल्ला समितियों से आस
•स्थानीय निकाय चुनाव में वार्ड मैम्बरी के लिए नया फंडा
••हमारा आजाद नगर मौहल्ला कमेटी ने मा राजीव कुमार को वार्ड 3 से उतारने की तैयारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यालय पर हमारा आजाद नगर मौहल्ला कमेटी की साप्ताहिक बैठक में संगठन विस्तार पर विशेष बल देते हुये कमेटी के निष्क्रिय सदस्यों को एक्टिव करने हेतु प्रयास सहित वर्तमान के अहम विषयों पर चिंतन मनन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सतेन्द्र उज्ज्वल ने की तथा संचालन कमेटी के महामन्त्री व मीडिया प्रभारी गोपी चंद सैनी ने किया |
बैठक में संरक्षक राजकुमार रुहेला व रामकिशन कश्यप, संगठन मंत्री सुंदर लाल रुहेला व प्रचार मंत्री रामकिशन व विनोद कुमार ने सदस्यगणों की सहमति से नगरीय निकाय चुनाव हेतु बड़ौत वार्ड नं 3 से मा राजीव कुमार को सभासद प्रत्याशी के रूप में मौहल्ला कमेटी की ओर से उतारने की सामूहिक स्वीकृति की गई।
वहीं लोगों का मानना है कि, राजनीतिक दलों से निराश लोग, मौहल्लों में अपनी सक्रिय भागीदारी के चलते चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयारी कर चुके हैं, ऐसे प्रत्याशी राजनीतिक दलों के वार्ड उम्मीदवारों पर ही नहींं चैयरमेन पद के दावेदारों के लिए भी परेशानी पैदा कर सकते हैं |