प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के तहत 1487 लाख के बजट की डिमांड, 18 शासकीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प

प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के तहत 1487 लाख के बजट की डिमांड, 18 शासकीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | प्रोजेक्ट अलंकार योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील खेकडा के सभागार में  बैठक में बताया गया कि, उक्त योजना के तहत शासन स्तर पर उपलब्ध बजट से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मानक मद 29 अनुरक्षण के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो में 18 राजकीय विद्यालय किए गए चयनित | 

बताया कि,पुराने शासकीय स्कूलों को ठीक करने के लिए प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है ,जिससे विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके तथा विद्यार्थियों को लाभ हो सके |  

बता दें कि, इन विद्यालयों में बिजली, पानी, शौचालय, पँखा,खिड़की , दरवाजा आदि के लिए जिलाधिकारी ने 7 अधिकारियों को मौक़े पर भी स्थिति के सत्यापन के लिये निर्देशित किया था, जिन्होंने आज पनी रिपोर्ट दी और 1487 लाख रुपए के बजट की शासन से डिमांड की गई है, जिससे पुराने स्कूलों का कायाकल्प किया जा सकेगा। बैठक में एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना आदि उपस्थित रहे।