हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के लक्षणों से युक्त 10 महिलाएं चयनित

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के लक्षणों से युक्त 10 महिलाएं चयनित

संवाददाता शशि धामा

खेकडा।सीएचसी पर एचआरपी डे प्रभारी डा प्रगति और डा माधुरी की टीम ने 60 गर्भवती महिलाओं की जांच की तथा उनको गर्भावस्था के दौरान अच्छा व पौष्टिक आहार लेने के फायदों की जानकारी दी। इस दौरान गर्भवतियों फल, बिस्किट वितरित किए गए। जरूरत मंद महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रा साउंड भी कराया गया। 

सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, चिंह्नित एचआरपी गर्भवतियों को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। शिविर में स्टाफ नर्सिंग आफिसर आरिफा तबस्सुम, संजीव सांगवान, नफीस खान आदि शामिल रहे।