जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने दौडाई तबादला एक्सप्रेस

••4 निरीक्षक व 40 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र

जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने दौडाई तबादला एक्सप्रेस

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शांति और कानून व्यवस्था, अपराधों पर नियंत्रण के मद्देनजर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जनपद में चार निरीक्षकों सहित 40 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले | इस दौरान दो सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाज़िर किया गया है | 

देर रात चली तबादला एक्सप्रेस में बागपत के कोतवाली प्रभारी एमएस गिल को अपराध शाखा भेजा गया, जबकि सिंघावली अहीर थाने के प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ में भेजे गए | इस दौरान पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बागपत तथा शिकायत प्रकोष्ठ से बच्चू सिंह को सिंघावली अहीर भेजा गया |

पुलिस चौकी प्रभारियों के लिए तबादला एक्सप्रेस पूरी तेजी से दौडी | इस दौरान 40 उपनिरीक्षकों में से दो को लाइन भेजा गया ,जबकि पुलिस लाइन से 13 सब इंस्पेक्टर अब थानों में अपराध रोकथाम की भूमिका में नज़र आएंगे | वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंद किशोर को दोघट से चांदीनगर इसी पद पर भेजा गया है |

स्थानांतरण आदेश में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने साफ कहा कि, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो | सभी से निर्देशों का पालन पूरी निष्ठा से करने की हिदायत भी दी गई है |