बस स्टैंड पर लाठी-डंडे लेकर मुंशी से बदला लेने पहुंचे दबंग पुलिस ने दबोचा दर्जनों महिलाओं ने किया छुड़ाने का प्रयास, दो महिलाओं सहित पुलिस ने चार का किया चालान।

बस स्टैंड पर लाठी-डंडे लेकर मुंशी से बदला लेने पहुंचे दबंग पुलिस ने दबोचा दर्जनों महिलाओं ने किया छुड़ाने का प्रयास, दो महिलाओं सहित पुलिस ने चार का किया चालान।

इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मेरठ रोड पर महामाई मंदिर की भूमि पर संचालित मुजफ्फरनगर मेरठ प्राइवेट बस स्टैंड पर विगत दिनों जेब काटने के शक में बस यूनियन के लोगों ने युवक की धुनाई कर छोड़ दिया था और इस बाबत पुलिस से बस यूनियन द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई थी। सोमवार को आधा दर्जन युवक हाथ में लाठी डंडे लिए बस यूनियन के मुंशी से बदला लेने की फिराक में पहुंचे और गाली गलौज करने लगे सूचना पाकर 50 कम की दूरी पर स्थित बस स्टैंड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और हाथों में लाठी-डंडे लिए दो लोगों को दबोच लिया और चौकी में लाकर पूछताछ करने लगे इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं पुलिस चौकी पर पहुंची और पुलिस कस्टडी से आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास करने लगी पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए पुलिस चौकी के कमरे का गेट तोड़ने का प्रयास करने लगी पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर आरोपियों को थाने भेज दिया। जिसके बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी आकाश थाना क्षेत्र के गांव भिडवारा निवासी राजाराम नीतू तथा काजल का धारा 151 में चालान कर दिया है।