मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

इसरार अंसारी
मवाना । सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कृषक इण्टर कालिज के छात्र छात्राओं द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी विद्यालय से फलावदा रोड, हस्तिनापुर रोड, थाना मवाना, तहसील रोड, नगरपालिका मैदान से पुनः विद्यालय परिसर में आ कर सम्पन्न हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने मिट्टी को नमन, वीरों को वन्दन" जैसे गगनभेदी नारों की गूंज से नगर मवाना के माहौल को देशभक्ति के रस में सराबोर कर दिया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रभातफेरी के समापन अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष, “जनभागीदारी” को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय, पंचायत, ब्लॉक, शहरी, ग्रामीण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ”मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम के दौरान ” विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिसके अन्तर्गत देश के गांवों और अन्य हिस्सों से 7500 कलशों में मिट्टी दिल्ली पहुचैगी। इसका उपयोग दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में “अमृत वाटिका” बनाने में किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बड़ा प्रतीक बनेगी। अभियान के हिस्से के रूप में, सबसे छोटे गांव से लेकर सबसे बड़े शहर तक, हर समुदाय में नायकों के योगदान को मान्यता देने की पहल के तहत शिलाफलकम या स्मारक चिह्न का निर्माण किया जाएगा। इसमें वसुधा बंधन, पंच प्राण प्रतिज्ञा और वीरों का वंदन जैसे कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।