सामन्य व दिव्यांग छात्र छात्राओं की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

सामन्य व दिव्यांग छात्र छात्राओं की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

परीक्षितगढ़- उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरसिंह पुर में विकास खंड में सामन्य व दिव्यांग छात्र छात्राओं की ब्लाक स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोड़ ने फीता काटकर किया। 

५० मीटर, कुर्सी , रस्सा कस्सी गायन, द्वष्टि बाधित छात्रों, सुलेख निबंध, चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुर्सी दौड में प्रथम हैप्पी, द्वितीय रचित व तृतीय सक्षम रहे। बालिका वर्ग में प्रथम दामिनी, द्वितीय सोनिया, व तृतीय नेहा रही। रस्सा कसी में प्रथम दीपांशु, द्वितीय लविश व तृतीय हैप्पी ने स्थान प्राप्त किया। द्वष्टि बाधित प्रथम आर्पव,द्वितीय सोफिया, चित्र कला में प्रथम अबूजर, द्वितीय सानिया व सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम दामिनी, द्वितीय अभिषेक व तृतीय तनिष्क स्थान पर रहे। वही सामन्य वर्ग प्रतियोगिता में ५० मीटर बालिका वर्ग में शगुन, डोली, राधिका, बालक वर्ग में आशु, वसीम, जतिन, १०० मीटर बालिका वर्ग में विधि, स्वाति, गुड़िया, बालक वर्ग में जतिन, आशु, फरीद, प्राथमिक वर्ग में बालिका वर्ग२०० मीटर दौड में शगुन, डोली, शीतल , जूनियर बालिका वर्ग में २०० मीटर में विधि, रीता, भावना, जूनियर बालक वर्ग में कार्तिक, कपिल, लक्की, ४०० मीटर बालक वर्ग दीपू, लक्की, कपिल, बालिका वर्ग में वर्षा, स्वाति, लंबी कूद में प्राथमिक स्तर रितिक, देवा, जतिन ने क्रम से प्र थम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो- खो प्रतियोतिगता में प्रथम स्थान न्याय पंचायत दयालपुर व द्वितीय न्याय पंचायत बौंदरा कंपोजिट विद्यालय अतलपुर ने प्राप्त किया।      

इस दौरान प्रति तोमर, प्रमोद कुमार, शिव केश, राहुल कुमार, विनय कुमार, उमेश कुमार, डालचंद वर्मा, संदीप कुमार, विनोद नवेतिया, तसीलम जहां, मनीषा गर्ग, प्रमीता, प्रमजीत, अमरीश शर्मा, प्रमोद शर्मा, अध्यापक मनोज कुमार शर्मा दीपिका धारीवाल, प्रधानाध्यापिका मीतू रानी वसीम अहमद रेखा यादव गीता रानी आदि का सहयोग रहा