नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर जगाई आजादी की अलख इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के मस्तक में आती है देशभक्ति की भावना: अनिल कुमार वर्मा।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के हस्तिनापुर रोड पर हरी विहार कॉलोनी में स्थित प्रियापाल सरस्वती शिशु वाटिका में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार को स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ से उपेंद्र सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम मालिक एवं एलडी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर शक्ति साहनी ने की तथा संचालन मीनाक्षी उपाध्याय आचार्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समिति सदस्य गोयल बृजमोहन गोयल, विद्यालय के प्रबंधक अमित रस्तौगी, एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें शिशु वाटिका प्रमुख रीना रस्तौगी ने अतिथियों का परिचय करते हुए सभी को कार्यक्रम में पधारने का आभार व्यक्त किया। शिशु वाटिका के छोटे-छोटे भैया बहनों ने अपने अभिनय से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया जिसके चलते स्कूल प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया । अभिनंदन (हनुमान चालीसा) अक्षिता (इंग्लिश स्पीच) विवान ( संस्कृत स्पीच) प्रस्तुत की। (ओ मेरी मां) प्रज्ञा गौरी मानवी दिव्यांशी आदि बहनों ने नृत्य प्रस्तुत किया।( नन्ना मुन्ना राही हूं )चिराग पराग कार्तिक आदि ने सुंदर प्रस्तुति देकर देशभक्ति की अलख जगा दी। देशभक्तों के स्वरूप में छोटे छोटे भैया बहनों ने उनके ध्येय वाक्य बोलकर मनमोहक प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम में एलडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शक्ति साहनी मुख्य अतिथि श्री उपेंद्र ने सभी भैया बहनों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के द्वारा किया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं समस्त स्कूल प्रशासन कार्यक्रम में शामिल रहा।