विद्यालय के इतिहास में पहली बार होगा इतना बड़ा सम्मान समारोह कार्यक्रम दो लाख रुपयों की फेलोशिप छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी: डॉक्टर मेघराज सिंह।

विद्यालय के इतिहास में पहली बार होगा इतना बड़ा सम्मान समारोह कार्यक्रम दो लाख रुपयों की फेलोशिप छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी: डॉक्टर मेघराज सिंह।

मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में 77वे स्वतंत्रता दिवस के विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने मां तथा पिता के नाम पर अनेकों स्कॉलरशिप विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए संचालित की जा रही हैं 15 अगस्त के शुभ अवसर पर लगभग दो लाख रुपए की फेलोशिप छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएंगी यह विद्यालय के इतिहास में पहली बार होगा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 6 से 12 तक के समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके एकेडमिक करियर के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्रों में भी स्कॉलरशिप प्रारंभ की गई है पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता, पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, विद्यालय में अनुशासन तथा ईमानदारी का परिचय देने वाले छात्र-छात्राओं, भारतीय मानक ब्यूरो में अपना स्थान स्थापित करने वाले छात्र-छात्राओं, स्पेस साइंस में अपना स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा सावित्री देवी फेलोशिप का प्रारंभिक इसी वर्ष किया जा रहा है विद्यालय के पुरातन छात्र प्रेम राज जो गुजरात में कई कंपनियों के साथ-साथ जापान इत्यादि में भी कई कंपनियों के एमडी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं उनके द्वारा ₹53000 की फेलोशिप अलग-अलग क्षेत्रों में छात्र छात्राओं को उनके बड़े भाई सुभाष चंद रस्तोगी के द्वारा प्रदान की जाएगी दया प्रकाश मित्तल फ्रीडम फाइटर के नाम पर 15300 की स्कॉलरशिप दी जाएगी यह स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष जारी रहेगी तथा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा ₹11000 फैलोशिप प्रदान की जाएगी, 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र के द्वारा मुख्य अतिथि  आकृति यादव , विशिष्ट अतिथि   अखिलेश यादव  उपजिलाधिकारी, मवाना, विशिष्ट अतिथि  सुभाष चन्द्र रस्तोगी , नगर पालिका के चेयरमैन  अखिल कुमार कोशिक  विद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक  पवन कुमार रस्तोगी जी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह पवन समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी ने पुरातन छात्राओं का आभार व्यक्त किया है कि उनके द्वारा अपने छोटे बहन भाइयों के लिए फेलोशिप चलकर वह अपने मां-बाप के सम्मान के साथ-साथ आने वाली नई पीढ़ी को मेधावी बनाने के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य कर रहे हैं।