वरिष्ठ नागरिकों द्वारा चेयरमैन को सौंपे ज्ञापन में समस्याओं से निजात दिलाने की मांग

वरिष्ठ नागरिकों द्वारा चेयरमैन को सौंपे ज्ञापन में समस्याओं से निजात दिलाने की मांग

••राष्ट्र वंदना चौक के चारों ओर बसों के मनमर्जी से जहां तहां खड़े होने पर टीआई से की शिकायत
••एनएचएआई अपने अधिकार क्षेत्र की पथप्रकाश व्यवस्था ठीक रखने में नाकाम

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष एड राजुद्दीन को दिया ज्ञापन।पालिका परिषद् अध्यक्ष को यथाशीघ्र समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की।

इस दौरान चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट ने नगर की सफाई व्यवस्था तथा शमशान घाट की व्यवस्था को तत्काल बेहतर करने के सफाई नायक को निर्देश देते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि, आप सब की उपस्थिति में जल्द ही सफाई अभियान चलाकर नगर के प्रत्येक वार्ड को चमकाया जायेगा। चेयरमैनराजुद्दीन ने कहा कि ,नगर के श्मशान घाट मार्ग निर्माण तथा श्मशान घाट का सौंदर्यकरण उनकी प्राथमिकता में हैं, बहुत जल्दी यह कार्य करा दिये जायेंगे। 

समिति सदस्यों ने नगर में आवारा पशुओं से निजात दिलाने तथा एक उपयुक्त स्थान पर पार्क निर्माण कराने की मांग भी रखी।जनहित से जुडी सभी मांगो से चेयरमैन ने सहमति जताते हुए कहा कि ,नगर की बहदुदी के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत के द्वारा उठाये मुद्दों को जनहितकारी बताते हुए कहा कि, आपका अधिकार है, मुझे सेवा कार्य बताने का।मेरे द्वारा  हमेशा जन समस्याओं को सुनने तथा यथा संभव निदान करने का प्रयास किया जायेगा। 

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा, संरक्षक पं राजपाल शर्मा ,महामंत्री ब्रह्मपाल रोहिला, कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग, व्यापार संघ अध्यक्ष नन्दलाल डोगरा,  एडवोकेट देवेन्द्र आर्य, गजेन्द्र सिंंह बली एडवोकेट, मैनेजर राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सैल्टैक्स आदि उपस्थित रहे। 

समिति के सदस्यों ने राष्ट्र वन्दना चौक पर बडौत -दिल्ली रोड तथा मेरठ रोड पर संचालित बसो के निर्धारित स्थान पर खडे न होने तथा अनियन्त्रित होकर  चलने को लेकर यातायात निरीक्षक को उनके कार्यालय में ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की जिसपर प्रभारी निरीक्षक ने प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया। समिति सदस्यों द्वारा राष्ट्र वन्दना चौक पर एनएचएआई विभाग के अन्तर्गत आने वाली पथ प्रकाश व्यवस्था पर विभाग द्वारा बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद ध्यान न देने पर रोष प्रकट किया गया।