यूपी की कबड्डी टीम की ओर से नेशनल खेलकर रांची से लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

यूपी की कबड्डी टीम की ओर से नेशनल खेलकर रांची से लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।नेशनल गेम में यूपी की टीम की ओर से झारखंड के रांची में खेलकर व विजेता बनकर लौटे अजत सिंह गुराना और अंकुर तोमर, जोनमाना का रेलवे स्टेशन से ही ढोल नगाड़े की थाप पर ग्रामीणों व खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। 

बता दें कि,झारखंड के रांची में 24 से 28 जनवरी तक आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर 14 में मेरठ मंडल से बागपत जिले के दो खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग किया था, जिसमें अजत सिंह उर्फ़ टीटू पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गुराना जनता वैदिक इंटर स्कूल बड़ौत और अंकुर तोमर पुत्र बोबी कुमार निवासी जोनमाना श्री महात्मा गांधी इण्टर कालेज बड़ौत ने टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

दोनों खिलाड़ियों का क्षेत्रीय लोगों व खेल प्रेमियों द्वारा बड़ौत रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें गाँव जाने से पूर्व गुड मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी तक ढोल बजाकर व फूल मालाओं से भव्य  स्वागत करते हुए ले जाया गया।

कबड्डी एकेडमी पर रालोद नेता डा गौरव बड़ौत व थाबा चौधरी यशपाल सिंह द्वारा खिलाड़ियों को ट्राफी और फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कबड्डी कोच एड विशेष तोमर जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ , एड तेजवीर सिंह, शोकेंद्र उर्फ काला, बोबी कुमार, अमित चिकारा, मास्टर वीरेंद्र सिंह जोनमाना, वीरेंद्र वर्मा , सतीश मेम्बर, धर्मपाल सिंह ढिकाना, भोपाल सिंह ढिकाना, इंद्र सिंह, सुमित तोमर, विक्रांत तोमर, अक्षय चौहान , हिमांशु, हार्दिक आदि उपस्थित रहे।