रटौल गाँव में बुखार के प्रकोप जारी, फिर हुई एक मासूम की मौत, दहशत में लोग, चिकित्सा शिविर की मांग

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर। रटौल में बुखार के प्रकोप के चलते एक सात वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का इलाज कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कस्बे में स्वास्थ शिविर की मांग की है।
रटौल निवासी अलिफ्सा (7) पुत्री डब्बू पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी ,जिसका इलाज कस्बे के ही एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। बृहस्पतिवार देर रात अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ने पर परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने लगे , लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं गाँव में बुखार के प्रकोप के चलते मृतका बच्ची के पड़ोस की ही शालू व मुस्कान पुत्री अली मोहम्मद व नूर मोहम्मद आदि भी बुखार से पीड़ित हैं। बुखार से लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है | ग्रामीणों ने कस्बे में शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है। मांग करने वालो में धर्मपाल, अली मोहम्मद, शाहिद, ताहिर, गफ्फार, गुलजार, सतीश , सचिन पाल आदि मौजूद रहे।