शनिवार को बीएसएम ग्लोबल स्कूल के खेल मैदान में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया।

शनिवार को बीएसएम ग्लोबल स्कूल के खेल मैदान में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया।

जलालाबाद।

निजी संवाददाता अवनीश शर्मा

 उत्सfव का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और पूर्व चेयरमैन सजंय शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से वर्षभर छात्र- छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दी गई संस्कार युक्त शिक्षा के दर्शन होते हैं। शिक्षा के माध्यम से ही रोजगार का सृजन होता है । वर्तमान में संस्कारित शिक्षा का महत्व विद्यालयों एवं कालेज में है। भौतिकवादी सोच को संस्कारित शिक्षा के द्वारा ही बदला जा सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से आने वाले समय में भारतीय शिक्षा में भारी बदलाव होगा। संपूर्ण रुप से नई शिक्षा नीति में भारतीयता के दर्शन होंगे। विद्यालयों में पुस्तकों के ज्ञान के साथ व्यवहारिक, नैतिक विज्ञान पर आधारित शिक्षा भी आवश्यक है। वार्षिक उत्सव में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका, नृत्य, सामाजिक संदेश देते कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर विक्रम सिंह, सुनील शर्मा प्राचार्य ,कल्पना सिंह,हिमांशी कौशिक, सचिन राणा,नवीन शर्मा आदि का मुख्य सहयोग रहा।।