पशुओं में फैली बीमारी से पशुपालकों में दहशत
अबदान नगर में अज्ञात बीमारी से एक सप्ताह में कई पशुओं की मौत पशुपालन विभाग की टीम गांवों में पशुओं के टीकाकरण में जुटी
गांव अबदान नगर में पिछले एक सप्ताह से दुधारू पशुओं में अज्ञात बीमारी फैली हुई जिससे दर्जनों पशुपालक अपने दुधारू पशुओं से हाथ धो चुके है। ग्रामीणों द्वारा जब पशुओं की बीमारी की सूचना पशुपालन विभाग को दी गयी तो विभाग में हड़कंप मच गया जिसके बाद पशुपालन विभाग द्वारा गांव में उपचार हेतु कैम्प लगाया हुआ है जिसमें टीम द्वारा बीमारी का पता लगाने के लिए मृत पशु का पोस्टमार्टम भी कराया गया। जिसमें पशु चिकित्सक अजय कुमार ने बताया गांव अबदान नगर में पशुओं में बीमारी फैली हुई है जिसके लिए लगातार टीम गांव में कैम्प लगाकर पशुओं को उपचार दे रही है। पशुओं में एक तरह से सांस की बीमारी है जिसके कारण पशुओं की मौत हुई है। टीम लगातार प्रयास कर रही है ज्यादा पशु वो ही बीमारी से ग्रसित है जो लगातार घर में ही रहते हैं,जो पशु कमजोर है। आवारा पशु घूम रहे हैं उनमें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है।यह बीमारी केवल अबदान नगर के पशुओं में है लेकिन अब कोई नया पशु बीमारी की चपेट में नहीं आया है। पुराने पशुओं का ही इलाज चल रहा है।