थानाभवन। क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी गांव में पानी की निकासी बड़ी समस्या है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधानपति सलीम कुरैशी ने बुधवार को तहसील में उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। शिकायत के तुरंत बाद उपजिलाधिकारी विनय सिंह भदौरिया हसनपुर लुहारी गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हसनपुर लुहारी गांव का एक तालाब टांडा गांव के बराबर में है। यदि गांव का सारा पानी इस तालाब में छोड़ दिया जाए तो गांव से पानी की निकासी की समस्या समाप्त हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस तालाब पर पड़ोसी गांव के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने तालाब से अवैध कब्जा मुक्त करने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव के दो अन्य तालाबों पर भी कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने कहा कि पड़ोसी गांव के समीप स्थित तालाब व नाले के दस्तावेज जल्द ग्राम पंचायत उन्हें भेजें। ताकि वह मामले की पूरी जांच पड़ताल कर समस्या का समाधान कर सके। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द पानी की निकासी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुमित सैनी, अंकुश सैनी, कुलदीप बीडीसी, ईश्वरदयाल, अतर सिंह सैनी, चौधरी अजय सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे।