कोतवाली पुलिस ने स्विफ्ट कार भी कब्जे में ली, तस्करों पर मुकदमा दर्ज
शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस, 44 हजार की नकदी व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाडी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस को स्विफ्ट कार आती नजर आई। पुलिस ने जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 400 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिस पर पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से चरस बिक्री से प्राप्त 44 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई। पूछताछ करने पर तस्करों ने अपने नाम मोहित पुत्र अशोक निवासी जाटो गेट थाना करनाल जनपद करनाल हरियाणा व हरजोत पुत्र सतनाम सिंह निवासी गुरु नानक सिंह कालोनी थाना रामनगर जनपद करनाल हरियाणा बताए। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।