प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का सम्मान

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का सम्मान
शामली। शहर के श्री सत्यनाराण इंटर कालेज में आयोजित मंडल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का बुधवार को कालेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि  कालेज के छात्र नवदीप ने 9 से 11 नवम्बर तक माध्यमिक विद्यालयों की मंडल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत कालेज की ओर से प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंडल सतरीय प्रतियोगिता डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई जिसमें कालेज के छात्र नवदीप ने पोलवाट में प्रथम स्थान एवं 5 किलोमीटर वाक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। बुधवार को कालेज पहुंचने पर छात्र का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा व अन्य शिक्षकों ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो-1