धूमधाम से मनाया जनजातीय गौरव दिवस

 धूमधाम से मनाया जनजातीय गौरव दिवस
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत महान जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ  वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा राकेश कुमार ने छात्र छात्राओं को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान प्रदान करने वाले महान जनजातीय नायकों से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
डाअजय बाबू शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री विभाग ने जनजातीय गौरव दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा छात्र -छात्राओं को एक शिक्षित व जागरूक नागरिक के रूप में समाज के प्रति अपनी भूमिका के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 22 नवंबर को महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक कर प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राम कुमार, डॉ आंचल यादव, डॉ मुकेश कुमार, डॉ जय प्रकाश, डॉ दीपक का महत्वपूर्ण योगदान रहा । अंत में राष्ट्रगान के गायन के पश्चात समापन किया गया।