पानी की टंकी में घटिया सामग्री का आरोप जांच करने पहुंचे अधिशासी अभियंता निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नही पाये जाने पर लगायी फटकार

पानी की टंकी में घटिया सामग्री का आरोप जांच करने पहुंचे अधिशासी अभियंता निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नही पाये जाने पर लगायी फटकार

थानाभवन। क्षेत्र के गाँव पलठेडी सहित कई गाँव में निर्माणाधीन पानी की टंकियों का मंगलवार कों शामली जल निगम के अधिशासी अभियंता ने हो रहे निर्माण का निरीक्षण किया। गाँव पलठेडी में टंकी परिसर में पम्प हाउस के कमरे पर प्लास्टर कर रहे मिस्त्री द्वारा मानकों के अनुरूप सीमेंट व डस्ट नही लगाने पर अधिशासी अभियंता फूलसिंह यादव ने फटकार लगाते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर कों नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की बात कही। इस बारे में जब अधिशासी अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने बताया की प्लास्टर सीमेंट व डस्ट के मिश्रण का होना प्रस्तावित है मगर मौके पर जो पाया गया की मिस्त्री प्लास्टर सीमेंट व रेत के मिश्रण से कर रहे है जो मानकों के विपरीत है। कार्यदाई संस्था कों नोटिस जारी करके जवाब मांगा जायेगा। ओर निर्माण कार्य में सुधार लाया जाएगा संतोषजनक जवाब नही मिलने के बाद उक्त कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।