सांसद से की मिल की छाई से निजात दिलाने की मांग

सांसद से की मिल की छाई से निजात दिलाने की मांग
वार्ड सभासद पंकज गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन, कहाः बीमारी से पीडित हो रहे लोग

शामली। नगर पालिका परिषद के वार्ड 12 सभासद पंकज गुप्ता ने शामली शुगर मिल से निकलने वाली छाई से वार्ड के लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर सांसद प्रदीप चौधरी से मिल की छाई से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका वार्ड सभासद पंकज गुप्ता ने कैराना सांसद प्रदीप चौधरी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शामली शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है लेकिन मिल से निकलने वाली छाई से सबका जीवन मुहाल हो रहा है। इस छाई से लोगों में कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगी हैं जैसे अस्थमा, खांसी, फेफडों की बीमारी से लोग त्रस्त हो रहे हैं। उनके वार्डके मकानोंकी छतों पर भी भारी मात्रा में छाई बिखरी रहती है। इसके अलावा मिल रोड, तालाब रोड, रुई लि, दयानंदनगर, कमला कालोनी, शिवगंज मंडी, हनुमान रोड पर रहने वाले लोग इस छाई से प्रभावित हो रहे हैं। मिल की छाई के खिलाफ हर साल आंदोलन होता है लेकिन मिल अधिकारियों की हठधर्मिता के सामने सब बेबस नजर आते हैं। उन्होंने सांसद से इस पर ध्यान देते हुए कठोर कदम उठाकर लोगों को छाई से निजात दिलाने की मांग की है।