अनुशासन को जीवन में धारण करने का आह्वान के साथ एमएम कालेज में शुरू हुआ रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। वक्ताओं ने विद्यार्थियों से शिविर के माध्यम से अनुशासन और शिष्टाचार को सीखने और उसे जीवन में अमल करने की सलाह दी।शुभारम्भ कालेज प्राचार्य प्रो सुनील तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं द्वारा झंडा गीत प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य प्रो सुनील तोमर ने कहा कि, विद्यार्थी जीवन कच्ची मिट्टी के समान होता है। इस अवधि में आप जिस रूप में ढल गए, वह आजीवन बना रहता है। इस दौरान सीखी गई बातों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। अतः विद्यार्थीजीवन में अत्यंत सावधानी पूर्वक कदम उठाने चाहिएं। जितना संभव हो, नकारात्मक विचारों से स्वयं को दूर रखें। रोवर्स प्रभारी डा जगदीश कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन को अनुशासित व संयमित कर जीवन की ऊंचाइयों को स्पर्श कर सकते हैं।
प्रथम दिवस प्रशिक्षक गगन कुमार द्वारा ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, प्रार्थना, झंडा गीत व नियम प्रतिज्ञा का प्रशिक्षण दिया गया। रोवर्स प्रभारी डा गौरव, डा स्वाति ने टोली बनाई।